दोस्तों कहने की जरूरत नहीं है कि जब भी आप दुखी महसूस करते हो तो सबसे पहले आप भी 2 Line Sad Shayari in Hindi यानि दो लाइन की दुख भरी शायरी ढूँढ़ते होंगे। ऐसे में अगर अपने चाहने वाले प्रेमी को अपने दुखी दिल की हाल बताना हो या फिर टूटे दिल के दर्द का एहसास बयां करना हो तो इसके लिए दो लाइन की दुख भरी शायरी (2 Line Sad Shayari Hindi) इसका बेहतरीन माध्यम है। दो लाइन की हिंदी शायरी हर मर्ज की दवा है इसमें दिल के एहसास और जज्बात तो वही रहते हैं बस उसे जाहिर करने का अपना अंदाज बेहतरीन हो जाता है। सदियों से शेर-ओ-शायरी ने हमारे दिलों को गहराई तक छूने वाले अल्फ़ाज़ों के साथ हमें रुलाया है तो हंसाया भी है। हिंदी शायरी का एक सबसे पसंद किया जाने वाला रूप है “2 लाइन शायरी” जिसमें शब्द तो कम होते है लेकिन हमारी रूह को अंदर तक छूने की ताक़त कई अधिक होती है। ये दो पंक्तियां प्यार, दर्द, वफ़ा और उदासी के अद्वितीय संवाद को बयां करती हैं।
दो लाइन की दुख भरी शायरी (2 Line Sad Shayari Hindi) दुख और ग़म की भावनाओं को सुंदरता से व्यक्त करने का एक श्रेष्ठ माध्यम है। इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपके साथ दिल को छू लेने वाली 2 लाइन की सैड शायरी (Two Line Sad Shayari Hindi) का एक बड़ा संग्रह शेयर करने जा रहे है। यदि आपका दिल आपके किसी चाहने वाले ने तोडा है या फिर आप भी किसी दुःख का सामना कर रहे हैं या फिर आप उदास हो तो अपने जज़्बात दुसरो तक पहुंचाने के लिए आप इन 2 Line Sad Shayari in Hindi का सहारा ले सकते हैं। मुझे उमीद है आपको ये सभी 2 लाइन सैड शायरी जरुर पसंद आएगी, जिनको आप अपने प्रेमी, प्रेमिका या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और साथ ही WhatsApp, Instagram, Facebook पर इनको स्टेटस पर भी अपडेट कर सकते हो।
Table of Contents
2 Line Sad Shayari in Hindi
वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हूँ मैं,
उसे क्या पता ओढ़ के चादर रो रहा हूँ मैं !
मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया !
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।
ज़रा देर क्या हुई मेरे आने में,
सब्र नहीं किया तूने घर बसाने में…!!
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की !
बेहिसाब मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं,
चाहे तो मेरी सोच की तलाश ले लो !
एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे.
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स जमाने भर का है !
दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने,
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता !
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए।
जुबां को रोको तो आँखों में झलक आता है,
ये जज्बा-ए-इश्क है जनाब इसे सब्र कहाँ आता है !
वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर,
और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई !
जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया।
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी !
जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,
इतना कीमती पत्थर कहाँ से खरीदा है !
2 Line Sad Shayari in Hindi
दो लाइन की दुख भरी शायरी (2 Line Sad Shayari Hindi) दुख और ग़म की भावनाओं को सुंदरता से व्यक्त करने का एक श्रेष्ठ माध्यम है।
हम भी जिया करते थे कभी, परिंदे जैसी आजादी लेकर,
फिर एक शख्स आया, मोहब्बत की आड़ में मेरी बर्बादी लेकर।
बदल जाते है वह लोग वक्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए !
हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है…!!
फिक्र तो तेरी आज भी करते हैं,
बस जिक्र करने का हक नही रहा !
जिन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है !
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है,
मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है।
तबाह होकर भी तबाही दिखती नहीं,
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
तेरे एक खत के इंतजार में हमने,
आजतक अपना पता नही बदला !
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ़ यही है,
हां मैं गलत हूं, और तू सही है।
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा !
काश तेरी यादों का खजाना बेच पाते हम,
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती !
बहुत अन्दर तक तबाही मचाता है,
वो आंसू जो आँखों से बह नहीं पाता !
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं..!!
जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है,
हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
खता सिर्फ इतनी है के हम बताते नही !
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी !
2 Line Sad Shayari in Hindi
ऐसे में अगर अपने चाहने वाले प्रेमी को अपने दुखी दिल की हाल बताना हो या फिर टूटे दिल के दर्द का एहसास बयां करना हो तो इसके लिए दो लाइन की दुख भरी शायरी (2 Line Sad Shayari Hindi) इसका बेहतरीन माध्यम है।
शिकायत तों मुझे खुद से है,
तुझसे तो आज भी इश्क है !
हादसे इतनी नजाकत से होते गये,
हम पुराने और जख्म ताज़ा होते गये।
अकेलेपन का अपना भी एक मजा है,
मैंने खुद को पा लिया तेरी राह देखते देखते !
सही नहीं की कुछ चीज़े, डर कर इस जमाने में,
पूरी उम्र निकल गई उन्ही, गलतियों की कीमत चुकाने में।
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
ऐ ख़ुदा ! बना कर भेज दो एक फरिश्ता,
टूटे दिल को जोड़ दे वो आहिस्ता-आहिस्ता।
कदर न करना तो लाजमी था तुम्हारा,
हम तुम्हे मुफ्त में जो मिले थे !
जुबां को रोको तो आँखों में झलक आता है,
ये जज्बा-ए-इश्क है जनाब इसे सब्र कहाँ आता है।
वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हूँ मैं,
उसे क्या पता ओढ़ के चादर रो रहा हूँ मैं !
है दफन मुझमे कितनी रौनके मत पूछ ऐ दोस्त,
हर बार उजड़ के भी बस्ता रहा वो शहर हूँ मैं !
परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।
रातें बितती हैं तन्हाई में रोकर,
ख्वाबों के दरिया में बहकर दर्द ही है..!!
उसने जी भर के मुझे चाहा,
फिर हुआ यूँ की उसका जी भर गया !
जिसे मेरे नाम से मोहब्बत हुआ करती थी,
उसे मेरा नाम अब जहर सा लगता है !
तेरी यादों में खोकर रोता हूँ रात भर,
दर्द दिल का लिपटा है खुशियों से बरसात भर।
अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है।
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है !
जिसकी गलतियों को भुला के मैंने रिश्ता निभाया है,
उसी ने मुझे बार बार फालतू होने का एहसास दिलाया है।
कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं।
कभी बातें करते करते हमें वक्त कम पड़ जाता था,
आज वक्त बहुत है लेकिन बातें कम पड़ गई हैं !
अपने ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे,
जब देखा उसे रोता किसी और के लिए !
आईना आज फिर से रिशवत लेते पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया।
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गजब की थी !
उसने कहा था आँखें भर के देखा कर मुझे,
अब आँखें तो भर आती हैं पर वो नहीं दिखते !
2 Line Sad Shayari in Hindi
हिंदी शायरी का एक सबसे पसंद किया जाने वाला रूप है “2 line sad shayari” जिसमें शब्द तो कम होते है लेकिन हमारी रूह को अंदर तक छूने की ताक़त कई अधिक होती है।
मैं तो कभी था ही नहीं उसका,
आज उसने ये एहसास भी दिला दिया।
मेरी तन्हाइयां करती हैं जिन्हें याद सदा,
उन को भी मेरी जरुरत हो जरूरी तो नहीं !
खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज छीन लेती हैं !
ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी !
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।
काश उनको कभी फुर्सत में ये ख्याल आए
कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर !
मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर..
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते..!!
इन आंसूओ को आंखे भी पनाह नही देती,
दिल टूटने पर कोई दवा भी काम नही देती !
क्या हो जायेगा तेरे रोने या न रोने से ऐ दिल,
जब उसे कोई फर्क ही नही पड़ता तेरे होने या न होने से !
किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या,
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है।
किस हक से मांगू अपने हिस्से का वक्त तुमसे,
क्यूंकि ना ये मेरा है और ना ही तुम मेरे हो !
छुपाने लगे हैं कुछ राज अपने आप से,
हमें जब से हुई है मोहब्बत आप से।
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ।
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी।
हज़ारों महफ़िल है, लाखों के मेले हैं,
पर जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं।
थकने लगा हूं मैं इस रास्ते की थकान से
मंजिल का पता पूछ रहा हूं मैं आसमान से।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको ऊपर दी गयी दो लाइन सैड शायरी (2 Line Sad Shayari in Hindi) बेहद पसंद आयी होंगी। आपको हमारे द्वारा दी गयी ये सभी 2 लाइन की शायरियाँ कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में हमको जरूर बताये। इसी प्रकार की नयी नयी और दिल को छू जाने वाली कविता, गज़ल, शायरी के लिए हमारी वेबसाइट www.happywishsms.com पर रोज विजिट करते रहें।