Maha Shivaratri SMS in Hindi
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही….
हम गुरू #भोलेनाथ के चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी कोई औकात नही..
मैंने कहा : अपराधी हूं मैं, महाकाल ने कहा “क्षमा कर दूँगा”
मैंने कहा : परेशान हूँ मैं, महाकाल ने कहा “संभाल लूँगा”
मैने कहा : अकेला हूँ मैं महाकाल ने कहा : ‘साथ हूँ मैं”
और मैंने कहा : “आज बहुत उदास हूँ मैं”
महाकाल ने कहा : “नजर उठा के तो देख, तेरे आस पास हूँ मैं..
Maha Shivaratri message
मेरे महाकाल कहते हैं कि
मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा …
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ…
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या
जिसके हाथ है सब की डोरी..
2 lines maha shivaratri sms
जन्नत की चाहत तो 72 हूरों का ख्वाब है
हम तो महाकाल के भक्त हैं
हमें चिताओं से भी प्यार है।।
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
Shivratri Shayari
तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ..
गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ..
बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ..
ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ..हर हर महादेव
चीर आया चरम में, मार आया “मैं” को मैं.
“मैं” , “मैं” नहीं. ”मैं” भय नहीं..
मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ, मैं महाकाल हूँ..
भटक भटक के ये जग हारा,
संकट में कोई दिया ना साथ
सुलझ गई हर एक समस्या,
महाकाल ने जब से पकड़ा हाथ…
🔱जय बाबा #महाकाल 🙏
Mahashivratri Attitude Status
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार हैं
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं !