Sad Hindi Shayari for Girlfriend and Boyfriend,sad Shayari,Message,Sms
Sad Shayari in hindi
Do Char Nahin Mujhe Sirf Ek Dikha Do,
Wo Shaks Jo Andar Bhi Bahar Jaisa Ho,

दो चार नही मुझे सिर्फ एक दिखा दो,
वो शख्स जो अन्दर भी बाहर जैसा हो।
Do Char Nahin Mujhe Sirf Ek Dikha Do,
Wo Shaks Jo Andar Bhi Bahar Jaisa Ho,
दो चार नही मुझे सिर्फ एक दिखा दो,
वो शख्स जो अन्दर भी बाहर जैसा हो।
Mohabbat Ke Bhi Kuchh Andaz Hote Hain,
Jagti Aankhon Ke Bhi Kuchh Khwab Hote Hain,
Jaruri Nahi Ke Gham Mein Aansoo Hi Niklein,
Muskurati Aankhon Mein Bhi Sailab Hote Hain.
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।
किसी पर शक करके बर्बाद होने से अच्छा है,
किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ।
वो बुलंदियां किस काम की हैं जनाब
की इंसान ऊँचाई पर चढ़ जाए
और इंसानियत नीचे उतर जाए।
अगर हारने से डर लगता है तो जितने की इच्छा कभी मत रखना,
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो ईरादे नही।
कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है
की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे ।
मेरा जो रुतबा कल था,
वो आज भी है और कल भी रहेगा,
कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा,
जो साल के साथ बदलता नहीं दोस्तों..!
आजकल लोग अपना ज्यादातर समय अनजान लोगों को impress करने में और अपनों को ignore करने में निकाल देते हैं
हम उनसे तो लड़ लेंगे,
जो खुले आम दुश्मनी करते हैं,
लेकिन उनका क्या करे,
जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते हैं…!
आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं,
अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है।
काम ऐसा करो की नाम हो जाए..
या फिर नाम ऐसा करो की सुनते हे काम हो जाए…!
हम तो नादान हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत !!
बस तुझे चाहा था, तुझे चाहा है और तुझे ही चाहेंगे !!
जैसे फूल से खुशबू आती है..
सूरज से रोशनी आती है..
वैसे ही मेरी हर सास के बाद तेरी याद आती है..!
आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते,
लेकिन अपनी आदतें तो बदल सकते है,
और बदली हुई आदते आपका भविष्य बदल देगी।
इंसान की कामयाबी कदम तभी चूंबती है,
जब उसे टूटे को जोड़ना रूठे को मनाना आता हो।
किसी की बुराई करने से आप का चरित्र पता चलता है,
न की उस व्यक्ति का।
आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।