Ye Aarzoo Thi Ke Aisa Bhi Kuchh Hua Hota, Meri Kami Ne Tujhe Bhi Rula Diya Hota, Main Laut Aata Tere Paas Ek Lamhe Mein, Tere Labon Ne Mera Naam To Liya Hota.
ये आरज़ू थी के ऐसा भी कुछ हुआ होता, मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता, मैं लौट आता तेरे पास एक लम्हे में, तेरे लबों ने मेरा नाम तो लिया होता।
Kaun Poochhta Hai Pinjre Me Band Panchhiyon Ko, Yaad Bahi Aate Hain Jo Ud Jaate Hain, Yeh Aarzoo Nahi Ki Kisi Ko Bhulaye Hum, Na Tamnna Hai Ki Kisi Ko Rulaye Hum, Jisko Jitna Yaad Karte Hain, Ai Khuda Use Bhi Utna Hi Yaad Aaye Hum.
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं, यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम, न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम, जिसको जितना याद करते हैं, ऐ खुदा उसे भी उतना ही याद आयें हम।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है! कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है! पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम, वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर।
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है, और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं, “वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो, वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं, उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो, आज बस तुमकहो और कहते ही जाओ, हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.
Love Shayari For Girlfriend
जब खामोश आँखो से बात होती है ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं पता नही कब दिन और कब रात होती है……..
हमने जो की थी महोब्बत वो आज भी है, तेरे जुल्फों के साये की चाहत आज भी है, रात कटती है आज भी ख्यालों में तेरे, दीवानों सी मेरी वो हालत आज भी है, किसी और के तसब्बुर को उठती नहीं. बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफत आज भी है।
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही, वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही, ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो, सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
Romantic Love shayari in Hindi
रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ, आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ, कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम, तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं.. तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है!
Love Shayari for boyfriend
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा, आपकी साँसों से हैं नाता हमारा, भूल कर भी कभी भूल न जानI, आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा!**
तेरी रजा रहे.. और तू ही तू रहे, बाकी न मैं रहूँ.. न मेरी आरजू रहे, जब तक कि तन में जान.. रगों मे लहू रहे, बस तेरा हो जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे।
तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करू, तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू, कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे, पर नींद न आये तो मैं क्या करू।
मेरी यादो में तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो, मेरे ख्यालो में तुम हो, या मेरा ख्याल ही तुम हो, दिल मेरा धड़क के पुछे बार बार एक ही बात, मेरी जान में तुम हो या मेरा जान ही तुम हो।
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये, हर सांस मे समाये रहते हो.. कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।
Love Shayari for Girlfriend
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं, उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो, आज बस तुमकहो और कहते ही जाओ, हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे, तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे, तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे, तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से, हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में, हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में, हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में!
हर दर्द की दवा हो तुम, आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम, तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी, क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
Best Love Shayari
जो लड़की आपकी बात सुन कर, आपको पागल कहती है ना वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है।
मुझको छूके पिघल रहे हो तुम , मेरे हमराह जल रहे हो तुम। चाँदनी छन रही है बादल से , जैसे कपड़े बदल रहे हो तुम। पायलें बज रही हैं रह रह कर , ये हवा है कि चल रहे हो तुम। नींद भी टूटने से डरती है , मेरे ख़्वाबों में ढल रहे हो तुम।
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है.. दूर हो हमसे तुम्हारी खता है.. दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी.. जिस के नीचे ‘आई मिस यू’लिखा है..
इश्क़ दिल में हो और मन में चोर ना हो, बादल बरसे और शोर ना हो, रात जाये फिर भी भोर ना हो, कलियाँ चटके भौंरों का शोर ना हो, उफ्फ.. इतनी क़ातिल अदाओ पर भी गौर ना हो, तलाश.. तुम पर ही खत्म, हमसफर अब कोई और ना हो।
Heart touching Shayari
न जिद है न कोई गुरूर है हमे, बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे, इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो मंजूर है हमे
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है… मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता, बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता , है जो पास उसे संभाल के रखना, खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे, तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझे।
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,,,! साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी…!! पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,…! जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी…!!
भंवर से निकलकर किनारा मिला है, जीने को फिर से एक सहारा मिला है, बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी, उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे, चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे, तुम ही हो मेरे लबों की हँसी… तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।